जमाबंदी नक़ल कैसे देखे , पटवारी साईंन वाली जमाबंदी कैसे निकाले – Digital Jamabandi – At Your Home – Apna Khata Raj
जमाबंदी जिसके बारे में तो आप जानते ही होंगे की जमाबंदी क्या होती है अगर नहीं जानते की जमाबंदी क्या होती है, इसको कैसे देखे और कैसे निकाले, जमाबंदी के बारे में आपको आज सारी जानकारी इसी आर्टिकल में मिलने वाली है, जिसके बाद में यकीन से कह सकते हो, आपको जमाबंदी के बारे में और कोई विडियो और आर्टिकल देखने या पढने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

जमाबंदी क्या होती है ?
चलिए तो अब हम जमाबंदी के बारे में आगे जाने उससे पहले बता दू , जमाबंदी वो नक़ल या दस्तावेज होती है जो किसी खेत या जमीन को दर्शाती है, जिसमे किसी जमीन के मालिकाना हक़ रखने वाले व्यक्ति का नाम और उसके हिस्से में आने वाली जमीन की जगह अंकित होती है, तथा साथ ही वो जमीन किस जगह है, उसका खसरा संख्या और खाता संख्या अंकित होता है, खसरा और खाता नंबर के बारे में हम आगे बात करेंगे |
खाता और खसरा नंबर क्या होता है ?
खेत की जमाबंदी में अंकित खाता और खसरा संख्या एक ऐसा पहचान क्रमांक होता है, जिससे आपके खेत की पहचान होती है जिसके जरिये आप अपनी जमाबंदी को कभी भी कही से भी देख सकते हो , जिस तरह आपकी भी एक पहचान जो आधार कार्ड में होती है, जिसका एक नंबर होता है वैसे ही खाता और खसरा नंबर आपकी जमीन की पहचान संख्या होती है | मेरे ख्याल से खाता और खसरा नंबर का सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा |
जमाबंदी नक़ल कैसे देखे –
जमाबंदी नक़ल देखने के लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको इस लिंक apnakhata.raj.nic.in पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ आपको सबसे पहले जिला चुन लेना है , जिस जिले में आपकी जमीन है |
- अब अगले चरण में आपको अपनी तहसील का नाम चुन लेना है |
- अब इस चरण में आपको गाँव-पटवार मंडल-भू-अभि.निरी.वृत्त(संवत) का क्रम चुन लेना होगा यानी आपके गाव का नाम चुनना है |
- अगले चरण में आपको आवेदन करने वाले, या जमाबंदी प्राप्त कर्ता का नाम, पता, शहर , पिन कोड भर देना है |
- इसके बाद के चरण में आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि के आप्शन को चुन लेना है |
- इसके बाद आपको खाता नंबर या खसरा संख्या या जमीन मालिक का नाम या GRN इन चारो में से किसी भी आप्शन को चुन सकते हो, जो आपके पास मोजूद हो |
- हम नाम से चुन लेते है फिलहाल, और एक नाम भरकर देखते है , हमारी जमीन, अगर उस नाम से जमीन होगी तो आ जाएगी, अन्यथा नहीं |
- हम एक नाम भरते है जैसे भूरा , इसके बाद Search करेंगे , तो (खाता संख्या) काश्तकार के नाम की प्रथम पंक्ति में सभी के नाम आ जायेंगे |
- जहा आपको नाम और पिता के नाम के आधार पर चुन कर उस नाम पर click करेगे |
- अब आप सबसे निचे एक आप्शन नक़ल सूचनार्थ पर क्लिक कर लेंगे और आपके सामने आपकी जमाबंदी आ जाएगी आप इसे देखकर अपने पास सेव कर सकते हो |
यह भी जाने :
- सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी – सोलर पंप
- बिना मोबाईल नंबर लिंक बना सकेंगे पैन कार्ड
- Spice Money क्या है , इससे पैसे कैसे कमा सकते है –
Digital Jambandi क्या होती है ?
डिजिटल जमाबंदी , जमाबंदी का वो रूप होता है, जिसमे जमाबंदी आपको पटवारी के साईंन वाली मिलती है, जिसके लिए आपको कही पटवारी के दफ्तर के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही पटवारी द्वारा आपसे कोई रिश्वत मांगी जाएगी, जहा कही गावो में पहले के समय पटवारी भी साईंन करके जमाबंदी देने पर भी रिश्वत की मांग कर लेते थे, वहा अब आप बेजिझक एक निर्धारित सरकारी शुल्क देकर ऑनलाइन ही अपनी Patwari Verified Digital E-Sign Jamabandi प्राप्त कर सकते है |
पहले के लिए जहा ऑनलाइन डिजिटल जमाबंदी का आप्शन नहीं था तब पटवारी, एक सरकारी शुल्क के अतरिक्त राशी की मांग कर लेते थे और कही चक्कर भी कटवा देते थे,जिससे आपके समय की भी बर्बादी होती थी, जिससे साफ़ समझ पड़ता है, की भर्स्ताचारी बढ़ने के संकेत मिलते है , लेकिन अब ये अधिकांश जगहों पर मुमकिन है, कुछ जगहों पर अभी भी डिजिटल जमाबंदी की सर्विस नहीं है, एसी स्थती में आपको पटवारी के पास चक्कर काटने पड़ सकते है |
घर बैठे Digital Patwari Verified Jamabandi ऐसे निकाले –
- घर बैठे डिजिटल जमाबंदी निकालने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक Digital Patwari Verified Jamabandi पर क्लिक करना है |
- यहाँ आपको Online Application Form को भरना होगा , जिसमे आपको सबसे पहले अपना नाम जो आवेदन कर रहे है और आपका पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
- इसके बाद आपको जमीन मालिक का नाम, खाता संख्या , खसरा संख्या जो – जो डिटेल आपके पास है, वो अंकित करनी होगी|
- अब आपको अपने राज्य का नाम , जिले का नाम, गाव का नाम, और पंचायत का नाम भरना होगा |
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल दर्ज करनी होगी, जिस पर आपको Diigtal Patwari Sign वाली जमाबंदी भेजी जाएगी |
- अब आपको अगर आपके पास Apna Khata से निकाली हुई offline जमाबंदी हो तो अपलोड कर देनी है, अन्यथा इसमें कुछ अपलोड ना करे |
- इसके बाद आपको निर्धारित राशी 100 रूपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जो आप अपने Net Banking/Cerdit/Debit Card/Upi आदि से पेमेंट कर सकते हो |
- जिसके बाद आपको अगले 3 से 6 घंटे के भीतर आपको अपनी Email पर jamabandi की सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगी |
- बस कुछ इस तरीके से आप आसानी से घर बैठे डिजिटल जमाबंदी प्राप्त कर सकते है |
Emitra से डिजिटल जमाबंदी ऐसे निकाले –
- Emitra से डिजिटल जमाबंदी निकालने के लिए आपको अपने emitra portal को लॉग इन कर लेना है |
- यहाँ आपको Utility में Digital Jamandi टाइप कर सर्विस को चुन लेना है, यहाँ भी आपको ऊपर दिए तरीके के अनुसार Applicant Name, Address, Mobile Number भर देना है |
- अब आपको Khta/Khasra Number, Mobile Number, Village , Disrtict चुन लेना होगा और सबमिट पर क्लिक करना है |
- यहाँ भी निचे आवेदन करने वाले का नाम , और मोबाइल नंबर भरना होगा और प्रोसेस कर देना है |
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगी, जिसमे निचे BLUE COLOUR में क्लिक हियर बटन पर क्लिक करना है , और बस आपके सामने आपकी डिजिटल जमाबंदी ओपन हो जाएगी |
- अब आप इसे अपने पास सेव कर सकते हो और चाहो तो प्रिंट आउट निकलवा सकते हो |
आशा करता हु, जमाबंदी से सम्बंधित आपके सभी सवालो के जवाब मैंने यहाँ दिए, अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है, हम आपके हर सवालों का जवाब देने की कोसिस करेंगे , आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा दी गयी जांनकारी पसंद आई होगी, पसंद आई तो इसे अपने सभी Social Media Platform – Facebook, Whastapp Group, Status पर शेयर जरुर करे, और हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए आप Youtube Channel – Tech Ns Nitu को भी Subscribe कर सकते है |
हमसे जुड़ने के लिए हमें यहाँ Follow करे –
Follow On Social Media For Regular Updates | Click Here |
Supportemitra | |
Technsnitu | |
Youtube | Technsnitu |
Nitenofficial | |
Join Telegram | Junior Guruji |
Join Whatsapp | +91 7023502815 |
Pingback: Jan Aadhar Card Download - जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे -