Fingarprint Se Pan Card Kaise Banaye – बिना मोबाईल नंबर लिंक बना सकेंगे पैन कार्ड – urgent pan
Fingarprint se pan card बनाना का अनोखा तरीका, जिसके बारे में आपने सायद ही सुना होगा, आज दिन तक आपको यही पता है की Aadhar में मोबाइल नंबर लिंक होने पर ही आप अपना या किसी और का पैन कार्ड बनवा सकते है |, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप पैन कार्ड नही बनवा सकते थे |

परन्तु हमने आपकी समस्या का हल खोज निकाल लिया है , अब आप Fingarprint Se Pan Card बड़े ही आसानी के साथ बना सकते है , यहाँ तक की आप अगर चाहो, तो अपने Area में इस सर्विस का बिज़नस भी कर सकते है , और अछि कमाई कर सकते है | अधिकांश लोगो के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होते और वो आधार सेण्टर के चक्कर काटते रहते है | तो भी वहा उनकी आधार अपडेट करवाने की बारी ही नहीं आ पाती |
Fingarprint se pan card बनाने के सेण्टर NSDL ने अभी बहुत ही लिमिटेड लोगो को ही दिए है, जिसमे सिर्फ वाही लोग पैनकार्ड बना सकते है, जिनके पास पैनकार्ड सेण्टर है , और इसमें भी पैन कार्ड बनाने का चार्ज बिलकुल एक समान है – सिर्फ 107 रूपये | और आप बाज़ार में Biomatric Authenctic Pan Card के 250 से 300 रूपये आसानी से ले सकते है |
जिसमे आपका प्रॉफिट सीधा सीधा डबल होता जा रहा है | और पैन कार्ड का सेण्टर लेने के लिए भी आपको बहुत ही Nominal सी Registration Fee देनी होती है , जो सिर्फ और 799 रूपये है जिसमे अगर आप 4 से ५ पैन कार्ड भी बनाओगे तो आपके पैसे वसूल हो जायेंगे |
Apply For Pan Card Center
पैन कार्ड सेण्टर के लिए अप्लाई करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर फॉर्म को भर सकते है ,जिसके बाद आपसे अगले 24 से ४८ घंटे में संपर्क किया जायेगा, और आपको Instant Fingarprint Pan Card Center की एजेंसी दे दी जाएगी |
Read Also : Train ticket booking kaise kare
Agency Code के मिलने के बाद आपको ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमे आपको अगर पैनकार्ड नहीं भी बनाना आता तो भी आपको पूरी ट्रेनिंग देकर सिखाया जायेगा , जिससे आप Fingarprint/Biomatric से पैन कार्ड बनाना सिख जाओगे | अब आप खुद के या किसी अन्य व्यक्ति के आप पैन कार्ड OTP BASE OR FINGARPRINT दोनों स्तर पर बना सकते है | OTP BASE के लिए आपको किसी Fingarprint Device की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर आप Biomatric Base पैन कार्ड बना रहे है तो आपको Fingarprint Device की जरुरत पड़ेगी , जिसके लिए आप इन दो ख़ास Device में से किसी एक को खरीद सकते है |
Fingarprint Se Pan Card – FULL PROCESS
फिंगर प्रिंट से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आगे दिए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप FOLLOW करना है , चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए |
- FINGARPRINT से पैन कार्ड बनाने क्व लिए आपको सबसे पहले PAN CENTER ले लेना है, जिसका प्रोसेस में ऊपर आपको बता चूका हु, | जिसके बाद आपको इस लिंक को OPEN कर लेना है| OR FORM को फील कर सबमिट कर देना है |
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है, और यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लेना है |
- अगले स्टेप में For paperless pan card click here पर क्लिक कर लेना है |
- अब अगले स्टेप में जिनका पैन कार्ड अप्लाई करना हो, उनका आधार नंबर , जनम दिनाक और नाम भर देना है |
- अब आपको अपने पिता का नाम सही तरीके से भर देना है , और Pysical pan में आपको yes कर देना है |
- नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी डिटेल्स को कन्फर्म कर देना है और फिर फाइनल में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर application को सबमिट कर देना है |
- अब आपके सामने Authentecation के 2 Option आयेंगे जिसमे आप चाहो तो आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर otp भेजकर Authentication दे सकते है , अन्यथा अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो Biomatric वाले आप्शन को चुन सकते है |
- Biomatric Authentecation आपको 2 बार करना होगा और आपका पैन कार्ड Application सफलता पूर्वक NSDL को भेज दिया जायेगा\
- इसके बाद अगले 1 से 2 घंटे में आपको पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी आपके eMAIL पर प्राप्त हो जाएगी |
- आप इसे प्रिंट करा सकते है |
- PVC में प्रिंट करने के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते है |, जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करे |
- हम आर्डर के पश्चात अगले 4 से 5 दिन में PVC PAN CARD डिलीवर करने के सूविधा देते है|
Follow On Social Media For Regular Updates | Click Here |
Supportemitra | |
Technsnitu | |
Youtube | Technsnitu |
Nitenofficial | |
Join Telegram | Junior Guruji |
Join Whatsapp | +91 7023502815 |

Pingback: FREE Solar pump set -सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी -Junior Guruji
Pingback: जमाबंदी नक़ल देखे और निकाले - Digital Patwari Sign Jamabandi
Pingback: Jan Aadhar Card Download - जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे -