Voter id card kaise banaye ? – हिंदी में जाने वोटर कार्ड बनाने का तरीका – बिलकुल फ्री में

आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की घर बैठे ऑनलाइन Voter id card kaise banaye – आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे बना सकते है , आज के इस नए तरीके में आप जानेंगे की आप बिलकुल फ्री में , किसी को बिना एक रूपये दिए, वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते है | तो चलिए अब जानते है वोटर आईडी बनाने के तरीके के बारे में |
Voter Id card बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- Aadhar Card
- Ration Card/Local Address Proof
- Passport Size Photo
- Father/Mother Voter Id (Not Mandetory)
- Mobile Number
- Email id
Voter id card kaise banaye –
दोस्तों चलिए तो अब जान लेते है की आप Online voter id card kaise banaye – Voter Id Card Hindi 2022, Voter Id Card बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को अपनाना है |
1. Voter Id Card बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है , आपको Voter Portal पर Redirect कर दिया जायेगा |

2. अब आपको Create an account पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरकर Registration कर लेना है, और एक पासवर्ड सेट कर लेना है |
3. फिर अब आपको लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है |

4. अब आप Voter Portal में लॉग इन हो जाओगे, यहाँ आपको New Voter Registration पर क्लिक कर लेना है | अगले आप्शन में आप अगर पहली बार वोटर कार्ड बना रहे है और पहले कोई वोटर है तो अपने अनुसार आप्शन सेलेक्ट कर लेना है


5. अब हमने हमारे हिसाब से Yes, I Want to continue पर क्लिक कर लेते है , अब हमको वेलकम पेज पर Redirect कर दिया जायेगा , अब आपको Let’s Start पर क्लिक कर लेना है | अब Yes, I Am applying for the first time पर क्लिक कर Save & Continue पर क्लिक कर लेना है |


6. अब आपको Yes, i am an Indian Citizen पर क्लिक कर लेना है | ( अगर आप भारतीय नागरिक है और विदेश में रहते है तो सेकंड आप्शन को चुन लेना है ), ( और अगर विदेशी नागरिक है तो लास्ट आप्शन चुनना है )

7. अब आपको अपनी Date Of Birth, Place Of Birth Or Birth Documents आदि डिटेल्स सेलेक्ट कर Documents Upload कर देना है, और नेक्स्ट स्टेप में State, Districit, Assembly सेलेक्ट कर लेना है |


8. अब आपको अपने नाम , फोटो जैसी पर्सनल डिटेल्स को भर कर अगले स्टेप में अपने रRELETIVE के VOTING CARD की डिटेल्स भर कर नेक्स्ट करना है |


9. अब आपको अपना एड्रेस भर लेना है , Assembly Point, State, Home Town इत्यादि | फिर Save & Continues पर क्लिक कर लेना है| और आप उस जगह पर कितने टाइम से रह रहे हो , वो डिटेल्स भर लेना है , और निचे , अपनी LOCATION और APPLICANT का नाम भरना है |


10. अंत में आपके सामने Preview आएगा, उस देख कर Final Submit कर लेना है , आपकी Application Process में भेज दी जाएगी, और आपको एक Refrence नंबर प्राप्त हो जायेगा, जिसको आप ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
११. आपकी application आपके area के blo को प्रोसेस कर दी जाएगी और जिसके पश्चात अगले कुछ दिनों में आपको अपने वोटर पोर्टल में लॉग इन कर अपने Application का status चेअक कर लेना है, तो आपका वोटर नंबर जारी कर दिया जायेगा| जिसके बाद आपको Voter Id Card प्रिंट कर लेना है |

Voter Id Card Print Kaise kare – Click Here
Also Read :
1. Bank Sathi App से पैसे कैसे कमाए |, Make FREE ३००० Per Day Without Investment
2.Gromo App से पैसे कैसे कमाये, Kamaye 5000 Rs Per Day – Make Money From Phone
3. Digital Jamabandi Kaise Nikale – Digital E-sign Jamabandi- जमाबंदी नक़ल – NEW PROCESS
Pingback: VOTER ID CARD REPRINT - हिंदी में जानकारी
Good day
I contacted you some days back seeking your cooperation in a matter regarding funds worth $24 Million, I
urge you to get back to me through this email coledd221@cloedcolela.com if you’re still interested.
I await your response.
Thanks,
Donald Cole